Advertisement
08 August 2020

राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना के दर्ज हुए 1,404 नए मामले; कुल आंकड़ें 1,44,127 हुए, एक्टिव केस 10,667

File Photo

देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं, राजधानी दिल्ली में अब आंकड़ों में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,404 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि, 1,130 लोग स्वस्थ्य अथवा डिस्चार्ज हुए हैं। एक दिन में कोविड से 16 और लोगों ने जान गंवाई है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4,098 हो गई है।  

नए संक्रमितों की संख्या के बाद कुल मामले बढ़कर 1,44,127 हो गए हैं जिसमें 1,29,362 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी सिर्फ 10,667 एक्टिव केस हीं दिल्ली में हैं।

वहीं, 19,092 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए। राजधानी में अब तक 11,68,295 परीक्षण किए गए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में कुल 10,469 बेड इस वक्त खाली हैं जबकि, 3,058 बेड पर मरीज भर्ती हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 1404 COVID19 cases, 1130 recoveries, 16 deaths in Delhi, Coronavirus News In Delhi, कोरोना वायरस, कोविड, राजधानी में नए मामले
OUTLOOK 08 August, 2020
Advertisement