यूपी में दो दिनों में 15 पुलिस एनकाउंटर, 24 क्रिमिनल गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों में 15 पुलिस एनकाउंटर में एक गैंगस्टर मारा गया और 24 अपराधी गिरफ्तार किए गए। यूपी पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, एनकाउंटर बुलंदशहर, शामली, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ में हुए।
25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर इंदरपाल को स्पेशल टास्क फोर्स ने मार गिराया। एसटीएफ के पुलिस अदीक्षक राजीव नारायण सिंह के मुताबिक, इंदरपाल लूट और हत्या के 30 से अधिक मामलों में वांछित था। यूपी और उत्तराखंड पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस ने लूट के देसी हथियार, मोटरसाइकल, कार और नकदी भी बरामद किए।
सबसे ज्यादा एनकाउंटर बुलंदशहर और शामली जिले में हुए। बुलंदशहर से चार और शामली से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। बुलंदशहर से गिरफ्तार तीन अपराधियों पर 20 हजार रुपये की इनामी राशि रखी गई थी। इसके अलावा दो एनकाउंटर कानपुर में भी हुए।