जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में 15 साल के बच्चे और उसके माता-पिता की मौत
पाकिस्तान ने शुक्रवार रात को पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर और खरी करमाडा इलाके में फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनका बेटा शामिल है। भारतीय सेना ने भी पाक को फायरिंग का कड़ा जवाब दिया गया है। देर रात तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी करके और पुंछ जिले के गुलापुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार का सहारा लेते हुए युद्धविराम का उल्लंघन किया।"
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने खरी करमाडा सेक्टर में भी नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलाबारी की।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान का एक शैल करमाडा गांव में मोहम्मद रफीक के घर पर गिरा। जिसकी चपेट में आकर घर में मौजूद मोहम्मद रफीक (58) उसकी पत्नी राफिया बी (50) और 15 वर्षीय बेटा इरफान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा, "पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।"