एक छात्र के पास 160 पासपोर्ट
छाता कोतवाली प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संस्कृति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र विकास कुमार सिंह ने कॉलेज के हॉस्टल में कमरा मिलने के बावजूद कस्बे के एक निजी लॉज में कमरा किराए पर ले रखा था। वह वहीं पर नकली पासपोर्ट तैयार किया करता था लेकिन रविवार की शाम जब उसने शराब के नशे में लॉज के साथियों पर रौब जमाने के लिए खुद ही अपनी पोल खोल दी तो उन लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी लॉज मालिक को दे दी। लॉज के मालिक ने पुलिस को जानकारी दे दी और इस मामले का खुलासा हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट मिलने से लगता है कि यह मामला कबूतरबाजी का हो सकता है किंतु पुलिस के साथ साथ अन्य खुफिया एजेंसियां भी उससे लगातार पूछताछ कर रही है। उसके विरूद्ध भादंस की विभिन्न धाराओं, पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे आज न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस हर प्रकार की संभावनाओं के मद्देनजर मामले की जांच कर रही है। प्रदेश में एक जासूसी रैकेट पकड़े जाने के बाद पुलिस इस मामले में खासी सतर्कता बरत रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विकास का किसी आतंकी संगठन अथवा उनके लिए काम करने वालों से तो कोई संबंध नहीं है।