Advertisement
24 October 2016

मुठभेड़ : मलकानगिरी में 23 नक्‍सली ढेर

google

पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। इनमें चार एक-47 राइफल, दो एसएलआर और दो इंसास राइफल शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ सोमवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई। सुरक्षा बलों का नेतृत्व एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे थे। मारे गए माओवादी छापामारों की लाशें अभी भी वहीं पड़ी हुईं हैं, जहां मुठभेड़ हुई थी। इन लाशों को बरामद करने का काम किया जा रहा है।

पुलिस को आशंका है कि मुठभेड़ में कई और माओवादी छापामारों को गोलियां लगी हैं, जो वहां से भागने में कामयाब रहे। सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर लिया है। वहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाक़े में भेजा जा रहा है।

Advertisement

विशाखापत्तनम पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी छापामारों की संख्या बढ़ भी सकती है। हालांकि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के कुछ जवानों के घायल होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। ओडिशा का मलकानगिरी इलाक़ा छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से लगा हुआ है। इसे माओवादियों का गढ़ माना जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओडिशा, मलकानगिरी, पुलिस, मुठभेड़, आंध्र प्रदेश पुलिस, नक्‍सली, माओवादी, maoist, odisha, malkangiri, police encounter, andhra pradesh, 18 dead
OUTLOOK 24 October, 2016
Advertisement