कश्मीर के त्राल में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, 2 नागरिकों की मौत, सात जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के त्राल में पुलिस पार्टी पर गश्त के दौरान आतंकी हमला हुआ है। ग्रेनेड ब्लास्ट में 2 नागरिकों की मौत और 7 जवानों के घायल होने की खबर है।
न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक हमला बस स्टैंड के पास हुआ है। ये आतंकी हमला उस दौरान हुआ, जब पुलिस पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी। इसी दौरान आतंकियों ने पुलिस टीम को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में घटनास्थल पर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, आतंकियों की फायरिंग के साथ-साथ ग्रेनेड ब्लास्ट में 7 जवानों के घायल होने की खबर है।
#UPDATE: 2 civilians have lost their lives in grenade attack by terrorists in J&K's Tral.
— ANI (@ANI) September 21, 2017
#UPDATE Tral (J&K) attack: Terrorists had opened fire after lobbing grenade. 7 CRPF personnel injured.
— ANI (@ANI) September 21, 2017
बता दें कि इससे पहले, बुधवार को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास सशस्त्र सीमा बल-एसएसबी के जवानों को निशाना बनाकर हमला किया गया था। बनिहाल इलाके में हुए इस हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक जवान शहीद हो गया। हमले में पांच जवान जख्मी भी हुए। जम्मू से सटे बनिहाल के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी बॉर्डर पर सड़क बना रही थी। एसएसबी की 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी। कैंप पर अचानक ही गोलीबारी शुरू हुई और कुछ ही समय में रुक भी गई।