Advertisement
12 June 2018

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी हमलों में 2 पुलिसकर्मी शहीद, सीआरपीएफ के 10 जवान घायल

File Photo

जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। दक्षिण कश्‍मीर में दो अलग-अलग जगह हुए आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि एक और हमले में दस सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए हैं।

आतंकी हमलों में घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है। आतंकी अपने साथ हथियार भी लूटकर ले गए हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

पुलवामा में हुआ पहला हमला

Advertisement

आतंकियों ने पहला हमला दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा जिले में किया। आतंकियों ने अदालत परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में गुलाम रसूल और गुलाम हुसैन नाम के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। पुलिस पर फायरिंग करने के बाद आतंकी उनके हथियारों भी लूट कर ले गए।

अनंतनाग में दूसरा हमला

वहीं, दूसरा हमला अनंतनाग में हुआ जहां ने सीआरपीएफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में दस सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। आतंकियों को पकड़ने के लिए कई इलाकों में छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 2 policemen, killed, in double terror, attack, in J-K's Pulwama, Anantnag, 10 CRPF, injured
OUTLOOK 12 June, 2018
Advertisement