Advertisement
11 August 2016

20 रुपए की रिश्‍वत नहीं मिलने पर नर्स ने इंजेक्‍शन नहीं लगाया, मासूम की मौत

google

मृतक बच्चे की मां का आरोप है कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स ने इंजेक्शन लगाने के लिए बीस रुपये  मांगे थे और बीस रुपये न दे पाने पर इंजेक्शन नहीं लगाया। इलाज न मिलने के चलते मासूम की मौत हो गई।

मामले में सीएमएस ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने बताया है कि एक बच्चा 10 बजे के आस-पास यहां भर्ती हुआ था। सारी दवाएं दी गई थीं, लेकिन कहा जा रहा है कि पैसे मांगे गए थे, मैंने इस मामले में जांच के लिए बोल दिया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

पीड़ीत के मुताबिक डॉक्टर नहीं मानते हैं। हर कोई पैसा मांगता है। हमारे पास पैसे नहीं थे, इसलिए हम यहां आए थे। पैसे की कमी और लापरवाही से मेरे बच्चे की मौत हुई है। यहां का स्टाफ भी लापरवाह है। इन लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्‍तर प्रदेश, बहराइच, इंजेक्‍शन, मासूम, मौत, सरकारी अस्‍पताल, स्‍टाफ नर्स, staff nurse, uttar pradesh, injection, child, death, government hospital
OUTLOOK 11 August, 2016
Advertisement