कश्मीर में शादी के बंधन में बंधे IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर
साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी और सेकंड टॉपर अतहर आमिर शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए। वे लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे। इस जोड़े ने अपनी शादी के लिए कश्मीर के पहलगाम को चुना। बता दें कि अतहर आमिर कश्मीर के ही रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना डाबी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को कश्मीर के पहलगाम पहुंची थीं। खबरों के मुताबिक, टीना डाबी और अतहर आमिर के बीच आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान प्रेम हुआ।
2015 IAS toppers, Tina Dabi and Athar Aamir-ul-Shafi Khan,on Saturday tied knot,and choose their wedding venue at Pahalgam Anantnag..
Tina Dabi along with her parents and relatives arrived in Pahalgam on Friday evening and got married at ‘Pahalgam Club’ on Saturday. pic.twitter.com/P4FZulxRtb
— Danish15112271 (@Danish15112271) April 8, 2018
टीना ने अपनी शादी को लेकर पहले ही जानकारी दी थी, दोनों ने फेसबुक पर एक फोटो भी शेयर किया था हालांकि उस दौरान शादी की तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं किया था।
अपनी शादी की जानकारी देते हुए टीना ने बताया था कि कुछ लोगों ने जातिगत टिप्पणी भी की। कुछ लोगों ने धर्म को लेकर भी सवाल किए लेकिन मेरा मनाना है कि प्रेम करना कोई गुनाह नहीं है।