18 April 2018
मध्य प्रदेश: बारातियों से भरा मिनी ट्रक नदी में गिरा, 21 की मौत, 25 जख्मी
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 21 लोगों की मौत और 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। यह दर्दनाक हादसा जिले की सोन नदी के जोगदहा पुल में लगभग रात 9:30 बजे के आसपास हुआ, जब बारातियों से भरा मिन्नी ट्रक बेकाबू होकर पुल से 100 फीट नीचे जा गिरा।
इस हादसे के बारे में अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल ने मीडिया को बताया कि देवसर के हर्राबिजी गांव के रहवासी मुजबब्बील खान की बारात जिले के पमरिया गांव जा रही थी। इसी दौरान सोन नदी के जोगदहा पुल में अचानक मिनी ट्रक बेकाबू हो गया और नदी में जा गिरा।
दुर्घटना पर गहरी संवेदना जताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 2 -2 लाख और घायलों को 50 -50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।