Advertisement
21 December 2016

मेडिकल में रैगिंग : कपड़े उतरवा कर शौचालय साफ कराया, 21 छात्र निलंबित

google

काॅलेज अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के 40 से अधिक छात्रों की संयुक्त शिकायत पर अधिकारियों ने द्वितीय और तृतीय वर्ष पाठ्यक्रम के आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की।

अपनी शिकायत में प्रथम वर्ष के छात्रों ने आरोप लगाया था कि उनके कपड़े उतरवा कर उन्हें नंगा किया गया और छात्रावास में उनसे जबरन शौचालय साफ करवाया गया। साथ ही, उन्हें दूषित जल पीने के लिए मजबूर किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच समिति के रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद काॅलेज की रैगिंग रोधी समिति इस सिलसिले में आगे की कार्रवाई करेगी।

Advertisement

कोट्टायम जिला में एक सरकारी पाॅलीटेक्निक काॅलेज के छात्रावास में जूनियर छात्रों की कथित रैगिंग के लिए काॅलेज के आठ छात्राों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिन बाद यह मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि पाॅलीटेक्निक के छात्रावास में प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग करने के आरोपी के खिलाफ इस महीने के शुरू में ही मामला दर्ज किया गया था। नाट्टकोम स्थित संस्थान से इन छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केरल, मेडिकल, रैगिंग, निलंबन, शौचालय, toilet, kerala, medical, suspend
OUTLOOK 21 December, 2016
Advertisement