Advertisement
21 June 2017

पीएम मोदी के योग कार्यक्रम में बारिश में भीगने से 22 बच्चे बीमार

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग का मुख्य कार्यक्रम लखनऊ में हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए जिनमें बहुत सारे बच्चों ने भी हिस्सा लिया था। जिस दौरान योग कार्यक्रम चल रहा था उस समय हल्की-हल्की बारिश भी हो रही थी। बारिश में भीगने के कारण 22 बच्चे बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आज दुनियाभर में तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भारत समेत दुनिया के 150 देशों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में प्रधानमंत्री मोदी करीब 55 हजार लोगों के बीच बैठकर योग आसन किया।

Advertisement

इस मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्रीराम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी योगाभ्यास किया। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में योग गुरु बाबा रामदेव और भाजपा के राषिट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी आम जनता के साथ योग किया। इस मौके पर गुजरात के सीएम रुपाणी ने भी योग किया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, योग कार्यक्रम, बारिश, 22 बच्चे, बीमार, 22 children, sick, PM Modi, Yoga Programme, heavy rain
OUTLOOK 21 June, 2017
Advertisement