Advertisement
23 May 2020

24 घंटे में दिल्ली में 591 नए कोरोना संक्रमित और 23 लोगों की मौत, एक्टिव मामले 6,412

Symbolic Image

देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 23 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,910 हो गई है। जिसमें से 6,412 एक्टिव केस हैं। वहीं, इस वायरस से 231 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। Covid19india.org के मुताबिक शनिवार तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,25,121 हो गई है जबकि कुल एक्टिव मामले 69,550 है। इस वायरस से अब तक 3,728 लोगों की मौते हो चुकी है।

66 शराब की दुकानों को मिली इजाजत

Advertisement

वहीं, दिल्ली सरकार ने अब शराब की निजी दुकानों को भी खोले जाने की इजाजत दे दी है। हालांकि, ये इजाजत सिर्फ 66 दुकानों को ही मिली है। ये दुकानें ऑड-ईवन आधार पर ही खुलेंगी। उन्हें शराब की दैनिक बिक्री पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क का भुगतान करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही सरकार ने साफ किया है कि कंटेनमेंट जोन में मौजूद ऐसी दुकानों को फिलहाल इजाजत नहीं दी जाएगी

महाराष्ट्र में भीे लगातार बढ़ रहे मामले

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। राज्य में अब तक कोरोना के 44,582 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से इस वक्त 30,482 एक्टिव मामले हैं और 1,517 लोगों की जानें जा चुकी है। सबसे ज्यादा मामले आर्थिक राजधानी मुंबई से आ रहे हैं। अब तक मुंबई में 27,251 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जबकि 909 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में 20,246 एक्टिव मामले हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 23 COVID deaths, 591 new cases, Delhi in a day
OUTLOOK 23 May, 2020
Advertisement