Advertisement
04 July 2016

हरियाणाः गौ रक्षा के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन सेवा शुरू

गाय की सुरक्षा के लिए उठाए गए एहतियातन कदम पर हरियाणा के डीजीपी के पी सिंह ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद इलाके की पुलिस घटनास्थल पर स्पेशल टीम भेजकर जरूरी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गाय की तस्करी रोकने के लिए बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट भी लगाए जाएंगे। तस्करी की कई शिकायतों के सामने आने के बाद एहतियातन यह जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

 

गौरतलब है कि हाल ही में गाय के नाम बना संगठन गौरक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद में बीफ के लिए गाय काटने के दो आरोपियों को जबरदस्ती पंचगव्य (गोमूत्र और गोबर) खिलाने की कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। बीते साल ही प्रदेश सरकार ने हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन एक्ट लागू किया है। इसके मुताबिक गोवध के मामले में दोषियों को 10 साल की जेल की सजा दिए जाने का प्रावधान है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गाय, बैल, बछड़ा, हरियाणा, गौवंश, कड़े कानून, हेल्पलाइन
OUTLOOK 04 July, 2016
Advertisement