04 October 2020
यूपी के बाद अब हरियाणा में हैवानियत की वारदात, 25 साल की महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, सभी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा से गैंगरेप की वारदात सामने आई है। गुरुग्राम के डीएलएफ फेज- 2 में एक संपत्ति डीलर के कार्यालय में 25 वर्षीय महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया और चार पुरुषों द्वारा उसे बेरहमी से पीटा गया। महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।
शनिवार देर रात आरोपी ने महिला का सिर फोड़ दिया। सुरक्षा गार्ड द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस दल ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार कर लिया है।
तीन आरोपी स्विगी और जोमैटो के साथ डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था, जबकि उनमें से एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस का लड़का है।