Advertisement
14 April 2020

दिल्ली में अब कोरोना के 3 मामले आने पर इलाके को रेड जोन में रखा जाएगा, अब तक 31 की मौत

File Photo

कोरोना वायरस के फैल रहे मामले को देखते हुए अब तक दिल्ली के 47 इलाके को रेड जोन घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि अब तक किसी क्षेत्र से 10 या इससे अधिक मामले आने पर उस इलाके को रेड जोन घोषित किया जा रहा था, लेकिन अब 3 मामले आने के साथ ही इलाके को रेड जोन घोषित किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जिन इलाकों से एक से दो मामले आते हैं उन इलाकों को ऑरेंज जोन में रखा जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन सभी जोन को सख्ती और क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है।

बता दें, अब तक राज्य में कुल 1,500 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 31 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश भर में कोरोना के अब तक 10,752 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि  361 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में लॉकडाउन के नियम पूरी तरह होंगे लागू: केजरीवाल 

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी के राष्ट्र को संबोधन और तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी की ओर से घोषित लॉकडाउन के उपायों को पूरी तरह लागू करेगी। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बंद उपायों को पूरी तरह लागू करेगी। 

महाराष्ट्र में 121 नए मामले

वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,455 हो गई है। बीएमसी के अनुसार, धारावी में कोविड-19 संक्रमण के छह नए मामले सामने आए जिनमें से दो की मौत हो गई है, मुंबई के इस झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 55 हुई।

दिल्ली का पश्चिम विहार भी सील

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का प्रभाव सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। दिल्ली सरकार ने बचाव के लिये ऐसे इलाकों को सील करने का कदम उठाया है, जहां से भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आते हैं। इसी बाबत पश्चिम विहार के कृष्णा अपार्टमेंट A-1B ब्लॉक को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है यानी इस इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 3 cases are found in an area, it'll be declared a 'Red Zone' & contained, Delhi Health Minister, coronavirus
OUTLOOK 14 April, 2020
Advertisement