Advertisement
22 July 2024

यूपी के रामपुर में दिल्ली-बरेली हाईवे पर बस की आमने-सामने की टक्कर में 3 की मौत, 49 घायल

रामपुर मिलक इलाके में एक सरकारी बस और निजी बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना कांवड़ यात्रा मार्ग पर दिल्ली-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई।

पुलिस ने बताया कि निजी बस हरिद्वार से श्रावस्ती जिले जा रही थी, जबकि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बस बरेली से दिल्ली जा रही थी, तभी दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसे की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामपुर विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे। 

Advertisement

डीएम सिंह ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे एनएच-24 पर यूपी रोडवेज की बस और प्राइवेट बस की टक्कर हो गई, जिसमें बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 49 लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से नौ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

डीएम ने बताया कि प्राइवेट बस गलत दिशा में जा रही थी. सिंह ने यह भी कहा कि मृतक चालक संभवतः यूपी रोडवेज बस का है, और मृतक व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rampur, uttar pradesh, Bareilly delhi, roadways bus, collision accident, three dead
OUTLOOK 22 July, 2024
Advertisement