Advertisement
26 March 2018

कोर्ट के आदेश के बाद भी विधायकों को पुदुचेरी विधानसभा में नहीं मिला प्रवेश

ANI

मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के तीन मनोनीत विधायकों को सोमवार को पुदुचेरी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उपराज्यपाल किरन बेदी ने मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है।


भारतीय जनता पार्टी के तीन मनोनीत विधायकों को सोमवार को पुदुचेरी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मद्रास हाई कोर्ट ने हाल ही में तीन विधायकों  वी.स्वामीनाथन, के. जी. शंकर और एस.सेल्वागनपथी  के मनोनयन को बरकरार रखा था।

Advertisement

उपराज्यपाल किरन बेदी ने कहा है कि वह मनोनीत विधायकों के प्रवेश रोकने के मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट ले रही हैं और इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल किरण बेदी के भाषण शुरू करने के दौरान  केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) की स्थापना नहीं किए जाने के विरोध में तीन अन्नाद्रमुक सदस्य विधानसभा से बर्हिगमन कर गए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BJP, MLA, assembly, HC, obstructed, kiran bedi
OUTLOOK 26 March, 2018
Advertisement