कोर्ट के आदेश के बाद भी विधायकों को पुदुचेरी विधानसभा में नहीं मिला प्रवेश
मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के तीन मनोनीत विधायकों को सोमवार को पुदुचेरी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उपराज्यपाल किरन बेदी ने मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है।
It’s been brought to our notice that 3 nominated BJP MLAs have been obstructed from coming into the assembly despite clear orders of the Madras High Court. I am calling for a report from the Chief Secretary and will take required follow-up action: Puducherry Lt Guv Kiran Bedi pic.twitter.com/9CdAI76ArB
— ANI (@ANI) March 26, 2018
भारतीय जनता पार्टी के तीन मनोनीत विधायकों को सोमवार को पुदुचेरी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मद्रास हाई कोर्ट ने हाल ही में तीन विधायकों वी.स्वामीनाथन, के. जी. शंकर और एस.सेल्वागनपथी के मनोनयन को बरकरार रखा था।
उपराज्यपाल किरन बेदी ने कहा है कि वह मनोनीत विधायकों के प्रवेश रोकने के मामले में मुख्य सचिव से रिपोर्ट ले रही हैं और इसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल किरण बेदी के भाषण शुरू करने के दौरान केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) की स्थापना नहीं किए जाने के विरोध में तीन अन्नाद्रमुक सदस्य विधानसभा से बर्हिगमन कर गए।