Advertisement
23 September 2021

जम्मू-कश्मीर के उरी में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर; पांच AK 47 और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद, घुसपैठ करने की कर रहे थे कोशिश

ANI

जम्मू-कश्मीर में उरी के पास रामपुर सेक्टर में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों के अनुसार, वे हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारतीय सीमा में आए थे। आतंकियों के पास से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 हैंड ग्रेनेड के साथ पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई।

लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय ने कहा कि आज तड़के हाथलंगा के जंगलों में घुसपैठ की कोशिश की गई। जल्द ही इसे नाकाम कर दिया गया। मारे गए आतंकियों में से एक पाकिस्तानी है, बाकी के आतंकियों के बार में पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने के बाद सेना ने 18 सितंबर की रात को उरी सेक्टर में तलाशी अभियान शुरू किया था। एहतियात के तौर पर सोमवार को सीमावर्ती शहर में सभी दूरसंचार सुविधाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि बुधवार को टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थी। आज सर्च ऑपरेशन का पांचवा दिन है। जिस इलाके में संदिग्ध हरकत देखी गई थी, वह गोहलान के पास पड़ता ।. यह वही इलाका है जहां से सितंबर 2016 में उरी ब्रिगेड पर आतंकियों ने हमला किया था।

Advertisement

इससे कुछ घंटे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चित्रगाम गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में अनायत अहमद डार नाम का एक आतंकवादी मारा गया। यह वही इलाका है जहां बुधवार देर शाम आतंकियों ने एक नागरिक को घायल कर दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: terrorists, आतंकवादी, security forces, JK, Uri;जम्मू-कश्मीर, hand grenades, infiltrate
OUTLOOK 23 September, 2021
Advertisement