Advertisement
11 August 2017

गोरखपुर के अस्पताल में 30 बच्चों की मौत, वजह अभी स्पष्ट नहीं

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 30 बच्चों की मौत हुई है। पीटीआई के मुताबिक,  पिछले 36 से 48 घंटों के बीच इन बच्चों की मौत हुई है। इसके पीछे कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी होने की संभावना जताई जा रही है। अस्पताल के सूत्र बताते हैं कि ऑक्सीजन की सप्लाई में गड़बड़ी होने से बच्चों की मौत हुई है। यह अस्पताल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में आता है।


हालांकी स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है और जिलाधिकारी राजीव रौतेला का कहना है कि उन्हें डॉक्टरों ने बताया है कि मौत की वजह ऑक्सीजन की कमी नहीं है। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कल यानी 10 अगस्त को 23 बच्चों और आज 7 बच्चों की मौत हुई है। ये मौतें आईसीयू में हुई हैं। गोरखपुर में इंसेफलाइटिस यानी दिमागी बुखार की वजह से हर साल बच्चों की जान जाती है इसलिए इंसेफलाइटिस भी इन बच्चों की मौत की वजह बताई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 30 children death, gorakhpur, yogi adityanath
OUTLOOK 11 August, 2017
Advertisement