दिल्ली में 30 हॉटस्पॉट किए गए सील, कोरोना के मामले 900 के पार, 14 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस में अब तक 903 लोगों को संक्रमित कर दिया है और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से अब तक 27 लोग सही होकर घर भी जा चुके हैं। केवल शुक्रवार की बात करें तो 183 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ हॉटस्पॉट की भी पहचान की है, जिन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है।
दिल्ली में सामने आए 903 मामलों में 269 लोग या तो विदेश से आए हैं या फिर उनके संपर्क में रहे हैं। वहीं 584 मरकज जमात के लोग हैं। 50 लोग की जांच आना बाकी है। वहीं, दिल्ली में पहले 20 हॉटस्पाट की पहचान की गई थी और कुछ नए इलाकों को पहचान की गई है।
कंटेनमेंट जोन में जाकिरनगर भी शामिल
अब कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। इसमें नबी करीम, ई पॉकेट जीटीबी एन्क्लेव, ज़ाकिर नगर की गली नंबर 18 से 22 और अबू बकर मस्जिद, ज़ाकिर नगर के पास के इलाके सहित 6 नए क्षेत्रों को जोड़ा गया है।
दिलशाद गार्डन में चलाया आपरेशन शील्ड
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, दिलशाद गार्डन में कोरोना वायरस से संक्रमित सात लोगों का पता चलने के बाद ऑपरेशन शील्ड के तहत 123 चिकित्सा दलों ने 4,032 घरों में रहने वाले 15,000 से अधिक लोगों की जांच की और कोरोना वायरस से संक्रमण के संदिग्धों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
देश में कोरोना के मामले सात हजार के पार
covid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक 7.164 मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि इस संक्रमण से 245 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घण्टे में 33 लोगों की मौत हुई है। जबकि 678 नए मामले सामने आये हैं। अब देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6.761 हो गई है। इसमें 6,039 सक्रिय मामले हैं। जबकि, 515 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 206 लोगों की मौत हो चुकी है।