Advertisement
27 September 2022

राजधानी दिल्ली के शाहीनबाग, रोहिणी में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापा, 30 लोग गिरफ्तार

ट्विटर

राजधानी दिल्ली में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पुलिस ने इस छापेमारी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस छापेमारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, स्पेशल ब्रांच और लोकल पुलिस शामिल है। बताया गया कि निजामुद्दीन, रोहिणी में छापा मारा गया है।

दिल्ली में जामिया, उत्तर पूर्वी दिल्ली, केंद्रीय दिल्ली, पूर्व दिल्ली और बाहरी दिल्ली के भी छापा मारा गया है। दिल्ली के जामिया इलाके से लिया गया करीब एक दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पीएफआई से जुड़े मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तफ्तीश और कार्रवाई कर रही है।

Advertisement

 

बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान जामिया मिलिया विश्वविद्यालय  इलाके के आसपास धारा 144 लगाई गई है। छापेमारी के बाद शाहीन बाग में अर्धसैनिक बल लोकल पुलिस के साथ पूरे इलाके में राउंड लगा रही है।

इसके अलावा  बुलन्दशहर में भी पीएफआई के कथित एजेंट के ठिकानों पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की है। बुलंदशहर में पीएफआई के ठिकानों पर की एटीएस लखनऊ की टीम ने छापेमारी की। स्याना कोतवाली क्षेत्र से 1 संदिग्ध हिरासत में लेने का भी दावा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 30 people, Arrested, Joint raids, Central agency, Delhi Police, Nizamuddin, Shaheen Bagh, PFI
OUTLOOK 27 September, 2022
Advertisement