Advertisement
28 March 2018

राजौरी में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

file photo

जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में आज सुरक्षा बलों और आंतकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये आतंकी संभवतः चार-पांच दिन पहले ही नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुसे थे। यह ऑपरेशन पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने साझा रूप से चलाया था। घटना स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने चार आंतकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए ऑपरेशन में लगे जवानों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों की गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 


Advertisement

सुरक्षा बलों को इनके इस इलाके में होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। इसी दौरान आज सुबह से भी मुठभेड़ शुरू हो गई थी। आतंकियों के होने की सूचना के बाद प्रशासन ने सुंदरबनी तहसील में तलाशी अभियान के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया था। एहतियात के तौर पर सुरक्षा बल अभी भी इलाके में सतर्क हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Terrorists, killed, gunfight, Sunderbani, Jammu, Kashmir, Rajouri
OUTLOOK 28 March, 2018
Advertisement