Advertisement
12 March 2018

जब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, 35 घंटे बाद सेना को मिली कामयाबी

File Photo

मध्य प्रदेश के देवास जिले में बोरवेल में गिरे चार साल के मासूम बच्चे रोशन को सेना के जवानों ने 35 घंटे बाद रस्सी से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वह स्वस्थ है। जब बच्चा बोरवेल से बाहर निकला, उसके चेहरे पर मुस्कान थी।

शायद यह पहला मौका है, जब बोरवेल में फंसे बच्चे को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया हो। वह करीब 30 फुट की गहराई में फंसा हुआ था, जबकि यह बोरवेल 150 फुट गहरा था।

पीटीआई के मुताबिक, मौके पर मौजूद देवास जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि रोशन को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. उसे सेना के जवानों ने खींचकर बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि बच्चे को मौके पर तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। वहां देखेंगे कि उसे कोई चोट तो नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें रिस्‍क था। उसे चोट आ सकती थी, लेकिन बोरवेल के समानांतर करीब 40 फुट गहरा गड्ढा खोदने के बाद जब बोरवेल में जाने के लिए सुरंग बनाई जा रही थी, तो वहां पर चट्टान आ गई, जिससे सुरंग बनाना असंभव हो गया था। इसमें काफी लंबा समय लग सकता था। इस दौरान उसे ऑक्सीजन, पानी और दूध दिया जाता रहा था।  

सिंह ने बताया कि इसको देखते हुए सेना के जवानों ने रस्सी के सहारे बच्चे को निकालने की सलाह दी और वह सफल हो गई। उन्होंने बताया कि देवास जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर खातेगांव थाना क्षेत्र के गांव उमरिया में चार साल का बच्चा रोशन पिता भीम सिंह शनिवार दोपहर बारह बजे के आसपास खेलते-खेलते खेत में खुदे खुले बोरवेल में गिर गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 4-year-old boy, rescued from, borewell, after over 35 hours
OUTLOOK 12 March, 2018
Advertisement