उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के शामली में जहरीली कच्ची शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। मामला शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है। इनमें तीन लोगों की मंगलवार को मौत हुई जबकि बुधवार को दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। पिछले 40 घंटों में 5 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद हड़कंप मच गया है। उधर मामले में तीन अन्य लोगों का हरियाणा के करनाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोगों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
शामली के एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। वहीं सीएमओ शामली राजकुमार भी चिकित्सकों की टीम के साथ गांव पहुंचे।
शामली के एसएसपी ने बताया, ‘स्थानीय लोगों का कहना था कि इनमें से कुछ लोगों की मौत किसी बीमारी या दूसरी वजह से हुई लेकिन अब ये लोग कह रहे हैं कि इनकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।‘
Shamli: 5 dead after allegedly consuming illicit liquor. SSP Shamli says, 'initially locals said that some of these people had died of some disease or other but now they are saying that this happened due to consumption of illicit liquor. We are investigating the case.' pic.twitter.com/cIl4lsLJCB
— ANI UP (@ANINewsUP) August 22, 2018
प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। यूपी हरियाणा बॉर्डर पर ये गांव यमुना नदी के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि यहां खादर क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जा रही है।