14 May 2017
मुरादाबाद में 50 दलितों ने किया धर्मांतरण
GOOGLE
इन लोगों का कहना है कि योगी सरकार में दलितों पर अत्याचार हो रहा है इसी लिए वो इस्लाम अपनाने जा रहे हैं। आरोप है कि सहारनपुर और संभल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलितों पर अत्य़ाचार किया है जिसके बाद इनका बीजेपी और हिंदू धर्म से मोहभंग हो गया है। जानकारी के मुताबिक दलित समुदाय से जुड़े इन लोगों ने अपने घर में रखीं देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी नदी में प्रवाहित कर दिया।
मिली जानकरी के मुताबिक दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि इन्हें केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से काफी उम्मीद थी, लेकिन अब ये दोनों सरकारों को दलित विरोधी करार दे रहे हैं।
बजरंग दल के कार्यकर्ता मनाने पहुंचे
Advertisement
दलित समुदाय के इस फैसले की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता इनको मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ये लोग हिंदू धर्म छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटे।