Advertisement
21 May 2017

पीएम मोदी की यात्रा का विरोध, हार्दिक पटेल ने कराया मुंडन

हार्दिक पटेल समेत 51 पाटीदार युवाओं ने सिर मुड़वाते हुए न्याय यात्रा प्रारंभ की है। हार्दिक ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि भाजपा ओर प्रधानमंत्री सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं जबकि सच्चाई कुछ ओर होती है। इसी लिए बोटाद में उसी जगह मुंडन करवाया है, जहां प्रधानमंत्री पिछली बार आए थे। पीएम माेेदी दो दिन के दौरे पर सोमवार को प्रधानमंत्री गुजरात जा रहे हैं। मंगलवार को वे गांधीनगर जाएंंगे। हार्दिक पटेल समेत कई पाटीदार युवाओं ने सिर मुड़वाते हुए न्याय यात्रा प्रारंभ की है। हार्दिक पटेल का आरोप है कि पाटीदार युवाओं पर 2015 के आंदोलन के दौरान हुई ज्यादतियों की जांच को लेकर सरकार उदासीन है।

इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनावों के मद्देेनजर सबकी निगाहें पाटीदार आंदोलन की भावी दिशा और हार्दिक पटेल पर लगी हुई हैं। मान जा रहा है कि पटेल विपक्षी दलोंं की रणनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 50 people, Hardik Patel, protest, Prime Ministe, r Modi, visit, Gujarat
OUTLOOK 21 May, 2017
Advertisement