Advertisement
08 September 2021

बिहार: महिला आईपीएस की 10 साल की बेटी से रेप की कोशिश, 50 साल का रसोइया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में एक सीनियर महिला आईपीएस की नाबालिग बेटी से रसोइया ने कथित तौर पर रेप करने की कोशिश की है। आजतक की खबर के मुताबिक आईपीएस ऑफिसर और उनके पति जब घर से किसी काम के लिए बाहर गए थे तब 50 वर्षीय रसोइया उनकी 10 साल की बेटी के बेडरूम में घुस गया और अंदर से लॉक कर लिया।

जानकारी के अनुसार रसोइया लड़की के बेड पर बैठ गया और उसके पांव दबाने लगा, तभी बच्ची ने इसका विरोध किया। इसके बाद रसोइया कमरे से निकल गया और बच्ची का मुह बंद करने के लिए उसे चॉकलेट ला कर दे दी।

इसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को फोन भी किया, लेकिन उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया। थोड़े वक्त के बाद जब वे घर लौटे तो बच्ची ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई जिसके बाद रसोइया को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है की आरोपी आईपीएस के घर पर काफी लंबे वक्त से काम कर रहा था। उसके सामने ही उस बच्ची का जन्म हुआ था, उसने बच्ची को अपनी गोद में खिलाया था और अब वह बच्ची से गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रेप का मामला, रसोइया ने की रेप की कोशिश, आईपीएस के घर वारदात, Rape case, cook tried to rape, IPS house incident, पॉक्सो एक्ट
OUTLOOK 08 September, 2021
Advertisement