Advertisement
17 May 2025

राज्य दिवस की 50वीं वर्षगांठ साझा पहचान और सामूहिक गौरव की भावना का प्रतीक: सिक्किम के मुख्यमंत्री

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 16 मई को राज्य दिवस की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामनाएं भेजने वाले सभी लोगों के प्रति शनिवार को आभार व्यक्त किया और कहा कि यह उत्सव साझा पहचान और सामूहिक गौरव का प्रतिबिंब है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सिक्किम के लोगों के प्यार और समर्थन ने इस उत्सव को वास्तव में विशेष बना दिया है।

तमांग ने ‘फेसबुक’ पर कहा, ‘‘सिक्किम की जनता की ओर से मैं हमारे सभी सम्माननीय नेताओं, मित्रों और शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी स्वर्ण जयंती, अर्थात राज्यत्व के 50 गौरवमयी वर्षों के अवसर पर शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।’’

सिक्किम ने शुक्रवार को अपना 50वां राज्य दिवस मनाया। राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर और तमांग ने इस अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एमजी मार्ग से पालजोर स्टेडियम तक तिरंगा रैली निकाली गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 50th anniversary of Statehood Day, Sikkim, collective pride, Sikkim CM
OUTLOOK 17 May, 2025
Advertisement