दिल्ली में पहले फेज में 51 लाख लोगों का होगा कोरोना टीकाकरण, केजरीवाल सरकार की ये है पूरी तैयारी
राजधानी दिल्ली में रहने वालों को कोविड वैक्सीन देने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सरकार सबको वैक्सीन देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बात की तैयारी कर ली गई है कि किसे पहले टीका लगाया जाएगा। इनकी लिस्ट अगले एक हफ्ते में तैयार हो जाएगी। सीएम केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में शुरुआती अभियान के तहत 51 लाख लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 1.02 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी। फिलहाल दिल्ली सरकार के पास 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है जिसे बढ़ाया जा रहा है।
सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने टीकाकरण के लिए लाभार्थियों की पहचान कर ली है। पहले कैटेगरी में डॉक्टर, नर्सेज, पैरामेडिक्स को मिलाकर, करीब 3 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स हैं। जिनका सबसे पहले टीकाकरण किया जाएगा। उसके बाद पुलिस, सिविल डिफेंस, नगर निगम में काम करने वाले लगभग 6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स दूसरी कैटेगरी में रखा गया हैं। तीसरी कैटेगरी में 42 लाख लोग होंगे, जिनका इन दोनों के बाद टीका लगाया जाएगा।
Delhi govt is fully prepared for COVID vaccination https://t.co/ywMxsQOBgN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 24, 2020
तीसरी कैटगरी में उन लोगों को रखा गया है जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है या उम्र 50 से कम हैं मगर को-मॉर्बिडिटी वाले हैं। केजरीवाल ने कहा कि हफ्ते भर के भीतर इन सभी की लिस्ट तैयार कर ली जाएगी। दिल्ली के कुल 51 लाख लोगों को शुरुआती चरण में टीका लगेगा। चूंकि वैक्सीन डबल डोज वाली है, इसलिए इसके लिए 1.02 करोड़ डोज की जरूरत पड़ेगी।