26 October 2021
जम्मू-कश्मीर में नहीं थम रही आतंकी वारदातें, बांदीपुरा में ग्रेनेड से हमला, 6 लोग जख्मी
जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी वारदातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर से वहां के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला किया गया। धमाके में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं, साथ ही छह नागरिकों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। और विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है।