Advertisement
14 June 2017

कश्मीर में 6 आतंकी हमले, सीआरपीएफ के 10 जवान घायल, 3 की हालत गंभीर

FILE PHOTO

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने त्राल और अवंतिपुरा में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। त्राल के सीआरपीएफ कैंप पर हुए इस आतंकी हमले में 10 जवान घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं  सोपोर में सेना के कैंप को बनाया निशाना गया। पुलवामा में थाने पर ग्रेनेड फेंका गया। इधर अनंतनाग में आतंकियों ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के गार्ड रूम पर फायरिंग की, जिसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। साथ ही उरी कश्मीर के सोपोर में आंकवादियों ने एक और हमला किया, लेकिन इस हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया, “दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है।”

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 6 terror attacks, Kashmir, 10 CRPF jawans, injured, 3 serious condition
OUTLOOK 14 June, 2017
Advertisement