Advertisement
24 December 2018

हरियाणा: घने कोहरे की वजह से हाईवे पर टकराईं 50 गाड़ियां, 7 लोगों की मौत

ANI

हरियाणा में घने कोहरे के चलते रविवार देर रात रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर 50 गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गईं। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर लोग घायल हो गए। मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं।

झज्‍जर के बादली फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार में जा रहीं दो गाड़ियों में टक्‍कर हो गई। इसके बाद कम दृश्‍यता की वजह से पीछे से आ रही स्‍कूल बस, कार और कई बड़े वाहन एक के बाद एक टकराते गए।

हादसे के बाद लगा 2 किमी जाम

Advertisement

इस दुर्घटना के बाद हाइवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घटनास्‍थल पर भारी संख्‍या में पुलिस बल पहुंच चुका है। जाम खुलवाने के लिए प्रशासन की कोशिश जारी है।


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 7 killed, 50 vehicle, Rohtak-Rewari highway, fog conditions
OUTLOOK 24 December, 2018
Advertisement