Advertisement
22 August 2018

राजस्थान: 70 दलित परिवारों को किया गया बहिष्कृत, 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ANI

राजस्थान के बाड़मेर जिले में कलुंदी गांव के 70 दलित परिवारों को एक राजपुरोहित समुदाय द्वारा गांव से बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। एएनआई के मुताबिक, उन्हें गांव की मूलभूत सुविधाओं वंचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

आरोप है कि दलित परिवारों को गांव से इसलिए बहिष्कृत कर दिया गया क्योंकि राजपुरोहित समुदाय के कुछ लोगों पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। घटना का खुलासा गांव के रहने वाले दिनेश उर्फ दाना राम मेघवाल की एक एफआईआर से हुआ। अपनी शिकायत में दिनेश ने गांव के राजपुरोहित समुदाय पर ये आरोप लगाए हैं।

मूलभूत अधिकारों से वंचित करने पर होगी कार्रवाई: कटारिया

Advertisement

वहीं, राज्य के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि कानून में हर किसी को अपने अधिकारों के साथ जी सकता है और अगर कोई किसी को उसके मूल अधिकारों से वंचित करता है तो मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करूंगा।

क्या है पूरा मामला

एफआईआर के मुताबिक, आरोप है कि राजपुरोहित समुदाय के कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर दलितों के खिलाफ अपमानजनक बातें लिखी थीं। जिसके बाद इनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी से नाराज होकर राजपुरोहितों ने दलितों के 70 परिवारों को गांव से बहिष्कृत करने का ऐलान कर दिया। दलित परिवारों का कहना है कि राजपुरोहित समुदाय द्वारा गांव से बहिष्कृत कर देने के बाद वह अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए हैं।

फिलहाल गांव में पुलिस की तैनाती के बाद दलितों के बच्चे स्कूल जा पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजपुरोहित समुदाय के लोग ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की एसडीएम से जांच कराने की मांग की है। कलुंदी गांव बाड़मेर से 130 किलोमीटर दूर स्थित है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही केन्द्र सरकार SC/ST एक्ट में बदलाव के खिलाफ अध्यादेश लेकर आई है। देश के कई हिस्सों से दलितों के साथ हिंसा के मामले सामने आए है और आते रहते है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 70 Dalit families, Rajasthan, Kalundi
OUTLOOK 22 August, 2018
Advertisement