Advertisement
11 August 2021

हिमाचल प्रदेश में कोविड 'कवच' अव्वल, 75% योग्य आबादी को लग चुकी है वैक्सीन की पहली खुराक

फाईल फोटो

हिमाचल प्रदेश में संचालित किए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल लक्षित आबादी में से 75 प्रतिशत से अधिक आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है।

राज्य सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 41,72,596 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य में 14,11,248 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। हिमाचल राज्य में अब तक कुल 55,83,844 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है।

प्रदेश में युवा वर्ग यानी 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग में 19,12,622 युवाओं को वैक्सीन की पहली खुराक और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 19,43,865 लोगों को पहली खुराक और 12,70,040 लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता श्रेणी में 87,144 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 73,349 लोगों को दूसरी खुराक जबकि अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता श्रेणी में 2,28,965 लोगों को पहली खुराक और 53,902 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक 10 अगस्त, 2021 तक लगाई जा चुकी है।

Advertisement

कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन-पानी से हाथ धोना या सैनिटाईजर से हाथ साफ करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिमाचल प्रदेश, कोविड 19, टीकाकरण अभियान, कोविड 19 वैक्सीन, टीकाकरण, शिमला में वैक्सीनेशन, Himachal Pradesh, covid 19, vaccination campaign, covid 19 vaccine, vaccination, vaccination in Shimla
OUTLOOK 11 August, 2021
Advertisement