Advertisement
12 March 2021

हरियाणा में निजी नौकरियों में 75 फीसद आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती, उद्योगों के लिए बताया घातक

हरियाणा में स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसद आरक्षण को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए इसे उद्योगों के लिए घातक करार दिया है, दायर याचिका में मांग की गई है कि हाई कोर्ट सरकार की इस नीति को रद करे।

याचिका के अनुसार हरियाणा सरकार का यह फैसला योग्यता के साथ अन्याय है। ओपन की जगह आरक्षित क्षेत्र से चयन करना एक प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। सरकार का यह फैसला अधिकार क्षेत्र से बाहर का व सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों के खिलाफ है।

प्रदेश सरकार ने एक कानून बनाकर राज्य में निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण हरियाणा के रिहायशी प्रमाणपत्र धारकों के लिए जरूरी कर दिया। यह आरक्षण 50 हजार रुपये मासिक तक के वेतन की नौकरियों के लिए है। राज्य में चल रही निजी क्षेत्र की उन कंपनियों, सोसायटी, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म पर यह कानून लागू होगा, जिनमें 10 से ज्यादा कर्मचारी हैं। एसडीएम या इससे उच्च स्तर के अधिकारी कानून लागू किए जाने की जांच कर सकेंगे और कंपनी परिसर में भी जा सकेंगे। कानून के विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने पर नियोक्ता पर 25 हजार रुपये से पांच लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: industries, 75% reservation in private jobs, Haryana, हरियाणा, निजी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, हाईकोर्ट
OUTLOOK 12 March, 2021
Advertisement