Advertisement
15 April 2017

महाराष्‍ट्र: आठ कॉलेज छात्र समुद्र में डूबे

google

दो लड़कियों समेत 8 छात्रों की समंदर में डूबने से मौत हो गई। सभी छात्र कर्नाटक में बेलगांव में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। हादसा वायरी बीच पर हुआ। तीन छात्रों के स्थानीय मछुआरों ने डूबने से बचाया, जिसमें से एक को गंभीर हालत में मालवण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि इस पिकनिक के लिये उनसे कोई इजाज़त नहीं ली गई।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक बेलगांव के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से 60 बच्चे पिकनिक मनाने मालवण आए थे। वायरी बीच पर स्थानीय लोगों की चेतावनी नज़रअंदाज़ करते हुए वे समंदर में गये और तेज़ लहरों ने उन्हें डुबो दिया। मृतकों की उम्र 22-25 साल के बीच है। हादसा सुबह 11.30 के करीब हुआ। कालेज प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बेलगाम, छात्र, डूबे, इंजीनियरिंग, belgam, student, engineering
OUTLOOK 15 April, 2017
Advertisement