अब राजस्थान के अस्पताल में 51 दिनों में 81 बच्चों की मौत
इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि मौत कुपोषण की वजह से हुई है। इस घटना पर बांसवारा के सीएमएचओ ने कहा है कि वह अपनी टीम के साथ हर केस की जांच अलग से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजस्थान के बांसवाड़ा में महात्मा गांधी चिकित्सालय में 51 दिनों के भीतर 81 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है। राजस्थान सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
#Correction: 81 newborn babies died in 51 days in Mahatma Gandhi Chikitsalay, Banswara& not 51 newborn babies in 81 days as reported earlier
— ANI (@ANI) September 1, 2017
बता दें कि इससे पहले गोरखपुर, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बच्चों के मरने की खबर आई थी। एएनआई के मुताबिक, गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में तो सिर्फ अगस्त के महीने में ही 415 बच्चों की मौत हो गई थी। बीआरडी अस्पताल में कुछ बच्चे ऐसे थे जिनकी मौत कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई थी, जिसके बाद सूबे की योगी सरकार घिर गई थी।
वहीं, झारखंड के दो अस्पतालों में इस साल अब तक 800 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई और इसमें से ज्यादातर मौतें इंसेफलाइटिस की वजह से हुई हैं। राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) के निदेशक बी. एल. शेरवाल ने कहा कि रिम्स में इस साल अब तक 660 बच्चों की मौत हुई है। जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में बीते चार महीनों में 164 मौतें होने की खबर है।
पिछले दिनों रायपुर के अंबेडनगर हॉस्पिटल में कथित ऑक्सीजन न मिलने से 3 बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया। कहा जा रहा है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के सो जाने से यह हादसा हुआ। ऑक्सीजन सप्लाई के दौरान तैनात डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।