14 June 2016
ठाणे में 82 फीसदी भवन अनधिकृत : आरटीआई से खुलासा
सूचना अधिकारी द्वारा मुहैया कराए गए जवाब में टीएमसी ने कल बताया कि ठाणे शहर में एक लाख 67 हजार 106 भवनों में से केवल 18 फीसदी भवन यानी 30 हजार 336 भवन अधिकृत हैं जबकि एक लाख 36 हजार 770 भवन अनधिकृत या अवैध हैं। ये आंकड़े 31 मार्च तक के हैं।
टीमएसी ने जवाब में कहा कि इसने 2015-16 में 345.94 करोड़ रूपये की राशि संपत्ति कर के तौर पर एकत्रित की। इसमें से अधिकृत भवनों का योगदान केवल 62 करोड़ रूपये था जबकि 283 . 94 करोड़ रूपये अनधिकृत अवैध भवनों से वसूला गया। पिछले कुछ वर्षों से ठाणे में अनधिकृत भवनों की संख्या बढ़ रही है।