Advertisement
19 November 2016

महाराष्ट्र में मंत्री की कार से मिले 92 लाख रुपये

google

नगरपालिका के फ्लाइंग स्‍कवाड ने गाड़ियों की नियमित जांच के दौरान गुरुवार को यह नकद बरामद की। कार का चालक लोक मंगल ग्रुप का स्‍टाफ था। उसने बताया कि यह रकम लोक मंगल बैंक का है जिससे ग्रुप के कर्मचारियों का वेतन दिया जाना है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और बरामद हुए कैश को सरकारी खजाने में जमा करा दिया गया है।

कलेक्टर प्रशांत ने बताया कि हमने ग्रुप से इसका स्पष्टीकरण मांगा है। हमने आयकर विभाग और स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया है। घटना के बाद शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस ने देशमुख को मंत्रिमंडल से तुरंत हटाने की मांग की। इससे पहले भी लोक मंगल ग्रुप वित्तीय अनियमितता के आरोपों की वजह से सेबी की निगरानी में था। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बरामद, नगद, भाजपा, सुभाष
OUTLOOK 19 November, 2016
Advertisement