Advertisement
04 December 2017

गुजरात चुनाव: 9.61 लाख लीटर शराब, 1.71 करोड़ रुपए जब्त

Symbolic Image

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निरीक्षण एवं व्यय निगरानी टीमों ने अब तक करीब 9.61 लाख लीटर शराब, 1.71 करोड़ रुपये नकद और आठ करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का सोना एवं आभूषण जब्त किया है।

पीटीआई के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीमों ने अब तक राज्य में 22.19 करोड़ रुपये कीमत की शराब जब्त की है। राज्य में शराब पर बैन है।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार टीमों ने साथ ही 1.71 करोड़ रुपये की अवैध नकदी, 8.17 करोड़ रुपये कीमत का 37.63 किलोग्राम सोना और दूसरी कीमती धातुओं के साथ्‍ा ही  3.5 लाख रुपये कीमत के 35 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।

Advertisement

इसके अलावा 3,650 ब्रिटिश पौंड (करीब 3.11 लाख रुपये) और 30,000 थाई बहत (करीब 60,000 रुपये) भी जब्त किए गए।

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को रिश्वत के तौर पर देने के लिए काले धन एवं अवैध लाभ पर रोक लगाने के लिए दूसरे केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा करीब 100 चुनाव व्यय निरीक्षकों को नियुक्त किया है।

चुनाव आयोग के अनुसार निगरानी टीमों ने सत्यापित करने के बाद 311 किलोग्राम सर्राफा छोड़ किया क्योंकि उसका इस्तेमाल वास्तविक आभूषण कारोबार के लिए होना थ्‍ाा।

182 सदस्यीय प्रदेश विधानसभा के लिए दो चरण में 9 और 14 दिसंबर को चुनाव होगा। चुनाव परिणाम 18 दिसंबर को आएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 9.61L ltr liquor, Rs 1.71cr cash, Gujarat
OUTLOOK 04 December, 2017
Advertisement