Advertisement
15 June 2018

गुजरात में ‘रजवाड़ी जूती’ पहनने को लेकर 13 साल के दलित किशोर की पिटाई

twitter

गुजरात में ‘मोजड़ी’ पहनने को लेकर चार राजपूत युवकों ने 13 वर्षीय एक दलित किशोर की कथित रूप से पिटाई कर दी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना गुजरात के मेहसाणा जिले के बहुचाराजी कस्बे में हुई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बहुचाराजी के थाना प्रभारी आरआर सोलंकी ने बताया कि नाबालिग की ओर से मिली शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Advertisement

सोलंकी ने बताया कि आरोप है कि भरत सिंह दरबार सहित चार राजपूत युवकों ने मोजड़ी पहनने को लेकर पीड़ित की पिटाई की। उन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अहमदाबाद जिला निवासी नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह बस स्टॉप पर बैठा हुआ था तो कुछ युवक आये और उससे जाति पूछी। जब उसने बताया कि वह दलित है तो उन्होंने पूछा कि दलित होने के बावजूद उसने मोजड़ी कैसे पहनी हुई है। जब किशोर ने खुद को राजपूत बताकर अपना बचाव करना चाहा तो युवक उसे एक जगह ले गये और उसकी पिटाई की।

चारों आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर घटना का वीडियो बनाया।

दलितों के खिलाफ अत्याचार रोकने में सरकार नाकाम

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने इस मामले में ट्वीट कर सवाल उठाया है। उन्होंने लिखा, “गुजरात सरकार दलितों के खिलाफ हमलों को रोकने में नाकाम रही है। राज्य में दलितों के खिलाफ हो रही हिंसा को समझने और जानने के लिए वह कितना उना कांड देखना चाहते हैं? ” मेवानी का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A 13-year-old, Dalit boy, assaulted, wearing, mojdi, Gujarat
OUTLOOK 15 June, 2018
Advertisement