Advertisement
09 September 2018

केरल के कुएं में मिला नन का शव

केरल में कोल्लम के पथानपुरम स्थित माउंट टबोर कॉन्वेन्ट में एक कुएं से रविवार को 54 वर्षीय एक नन का शव बरामद किया गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि सिस्टर सुजै़न कॉन्वेन्ट से संबद्ध एक स्कूल में शिक्षिका थी।उन्होंने बताया कि उसके कमरे के अंदर और उस कुएं के पास खून के धब्बे पाये गये जहां से आज सुबह शव बरामद किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब नौ बजे कुएं में नन का शव मिलने की खबर मिली। 

Advertisement

कांग्रेस नेता बिन्दू कृष्णा ने मौत को दुखद बताया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘उसके कमरे में खून के धब्बे मिले और खबरों के मुताबिक उसके बाल भी कटे मिले हैं।’’

उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

बता दें कि हाल ही में केरल में एक नन ने जलांधर के बिशप फ्रैंको मुलाक्कल आरोप लगाया था कि विशप ने केरल के समीप कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसके साथ यौन उत्पीड़न किया। इस आरोप के बाद काफी विवाद देखा जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: A 55-year-old nun, dead, Mount Tabor, Dayara Convent, Kollam, Pathanapuram
OUTLOOK 09 September, 2018
Advertisement