Advertisement
19 June 2017

हाईकोर्ट की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, गायत्री प्रजापति को जमानत देने के लिए हुई थी 10 करोड़ की डील

FILE PHOTO

गायत्री प्रजापति को मामले में जमानत मिलने के बाद विवाद शुरू हो गया था और इसके चलते अदालत ने इसकी जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट में बेहद संवेदनशील मामलो की सुनवाई करने वाली अदालतों के जजों द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की की बात भी कही गई है। रिपोर्ट में गायत्री प्रजापति को जमानत देने वाले जज ओपी मिश्रा की पॉस्को जज के रूप में तैनाती पर सवाल उठाया गया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रजापति को जमानत देने के लिए 10 करोड़ दिए गए थे जिसमें से आधे मध्यस्थता कर रहे वकीलों को मिले और बाकी केस की सुनवाई कर रहे जजों को दिए गए।

 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: big disclosure, High Court report, bail, Gayatri Prajapati, 10 million, deal
OUTLOOK 19 June, 2017
Advertisement