Advertisement
24 November 2017

इंदौर के MYH अस्पताल के शिशु वार्ड में लगी आग, नौनिहालों को गोद में लेकर भागे मां-बाप

FILE PHOTO

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित सबसे बड़े सरकारी एमवायएच (महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल) अस्पताल की तीसरी मंजिल में कल शाम अचानक आग लग गई। आग एनआईसीयू  (नवजात बच्चो का आईसीयू) में लगी थी और उस वक्त वार्ड में 47 बच्चे भर्ती थे। आग लगते ही अस्पताल की बिजली बंद कर दी गई और वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टरों ने वार्ड अटेंडेंट्स और सुरक्षा कर्मचारियों की मद्दद से बच्चो को बाहर निकाला।

वार्ड से कई बच्चो को खिड़कियों के कांच तोड़कर बचाया गया और उन्हे छत पर ले जाया गया। छत पर भी डॉक्टरों ने अपना इलाज जारी रखा। अधिकारियो का कहना है की किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

एमवायएच के डीन डॉ वीएस पाल ने आउटलुक को बताया कि आग पर काबू पा लिया गया था। किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना की मजिस्टेरियल जांच होगी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: fire broke out, child ward, MYH hospital, Indore
OUTLOOK 24 November, 2017
Advertisement