Advertisement
20 November 2018

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुर्रियत नेता हफीजुल्लाह मीर की गोली मारकर हत्या

Symbolic Image

जम्मू-कश्मीर दक्षिण इलाके में हुर्रियत नेता हफीजुल्लाह मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दक्षिण कश्मीर के अचबल इलाके में हुर्रियत नेता को गोली मारी गई। जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अचाबल क्षेत्र में मंगलवार सुबह हफीज्जुल्लाह मीर को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारी गई। हालांकि हुर्रियत नेता को किसने गोली मारी है और क्यों गोली मारी अभी जानकारी नहीं मिली है।

मीर की पत्नी भी घायल हो गईं

Advertisement

बताया जा रहा है कि इस हमले में हफीजुल्लाह मीर की पत्नी भी घायल हो गई हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस का दावा है कि हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है।

अनंतनाग में तहरीक-ए-हुर्रियत के जिलाध्यक्ष थे मीर

गौरतलब है कि मीर अनंतनाग में तहरीक-ए-हुर्रियत के जिलाध्यक्ष थे। दो साल पुलिस हिरासत में रहने के बाद पिछले महीने उन्हें जेल से छोड़ा गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, साथ ही अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Hurriyat activist, Hafizullah Mir, was shot, by terrorists, Achabal area, South Kashmir
OUTLOOK 20 November, 2018
Advertisement