टयूशन पढ़ने वाले 15 साल के छात्र से संबंध बनाने वाली 34 साल की टीचर गिरफ्तार
ट्यूशन पढ़ने आने वाले 15 साल के छात्र से शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में चंडीगढ़ की 34 साल की महिला टीचर को पुलिस ने छात्र के अभिभावकों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, छात्र ने पुष्टि की है कि करीब तीन महीने से महिला टीचर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रही थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब 10वीं में पढ़ने वाले इस छात्र के 9वीं कक्षा में नंबर बहुत कम आए। लड़के के घरवालों ने ट्यूशन दूसरी जगह लगवाने की बात कही तो महिला टीचर उनके घर पहुंच गई। उसने पहले पूरा जोर लगाया कि छात्र दूसरी जगह पढ़ने न जाए।
घरवाले नहीं माने तो महिला छात्र ने लड़के के घर जाकर कोई जहरीली वस्तु निगल ली। मामला पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन तक जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
अपनी छोटी बहन को साथ लेकर ट्यूशन न आया करो: टीचर
शादीशुदा आरोपी महिला सरकारी स्कूल में साइंस की रेगुलर टीचर है। पति लेक्चरर हैं और उनके दो बच्चे हैं। इस महिला टीचर के घर के पास ही रहने वाले दो भाई-बहन उसके पास सितंबर से ट्यूशन पढ़ते आते थे। उस समय लड़का 9वीं क्लास में था। अचानक टीचर ने उसे कहा कि वह अपनी छोटी बहन को साथ लेकर न आया करे। इसके बाद उसकी बहन का ट्यूशन पर आना बंद हो गया। लड़के के नंबर कम आने की वजह से करीब 4 दिन पहले उसके पेरेंट्स ने उसे डांटा और ट्यूशन पर भेजने से मना कर दिया।
टीचर से भी कहा कि उनका बच्चा अब ट्यूशन पर नहीं आएगा। इस पर टीचर उनके घर पहुंची और कहा कि वे ऐसा न करें। बच्चा ठीक पढ़ रहा है और वह आगे उस पर पूरा ध्यान देगी, लेकिन घरवालों ने साफ मना कर दिया कि वे उसे कहीं और ट्यूशन पर भेजेंगे। इसी दौरान टीचर ने लड़के के घर जाकर कोई जहरीली वस्तु निगल ली, जिससे वह बेहोश हो गई। लड़के के मां बाप उसे हॉस्पिटल ले गए। यहां टीचर ने पुलिस को बयान दे दिए कि उसने बच्चे के माता-पिता से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की। क्योंकि वे उसे बदनाम करते हैं।
छात्र ने बताई टीचर की करतूत
लड़के के माता पिता ने हेल्पलाइन 1098 की मदद ली। लड़के से बात की गई तो उसने टीचर की करतूत बयां कर दी। लड़के के बयानों के मुताबिक 2018 मार्च में पहली बार टीचर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उनके घर पर कोई नहीं था।