Advertisement
25 August 2016

ओडिशा में पत्‍नी का शव लेकर उसे 10 किलोमीटर चलना पड़ा

googel

स्थानीय लोगों ने दाना माझी को अपनी पत्नी अमंग देई के शव को कंधे पर लादकर ले जाते हुए देखा। 42 वर्षीय अमंग की भवानीपटना में जिला मुख्यालय अस्पताल में टीबी से मौत हो गई थी।

खास बात यह है कि ऐसी स्थिति के लिए ही नवीन पटनायक की सरकार ने फरवरी में ‘महापरायण’ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत शव को सरकारी अस्तपताल से मृतक के घर तक पहुंचाने के लिए मुफ्त परिवहन की सुविधा दी जाती है। जबकि माझी ने बताया कि बहुत कोशिशों के बावजूद भी उसे अस्पताल के अधिकारियों से किसी तरह की मदद नहीं मिली।

माझी ने कहा कि बोलने के बाद भी जब मदद नहीं मिली, तो मैंने शव  को एक कपड़े में लपेटा और उसे कंधे पर लादकर भवानीपटना से करीब 60 किलोमीटर दूर रामपुर ब्लॉक के मेलघारा गांव के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया।

Advertisement

कुछ स्थानीय पत्रकारों ने माझी को शव लेकर जाते देखा और फिर जिला कलेक्टर से संपर्क किया। इसके बाद माझी को बाकी के 50 किमी की यात्रा के लिए एंबुलेंस मुहैया करवाई गई। कालाहांडी के कलेक्टर ब्रुंदा डी ने कहा, 'जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हमने सीडीएमओ से बात की और तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओडिशा, अस्‍पताल, शव, एंबुलेंस, 10 किमी, odisha, hospital, ambulance, 10 km, dead body, wife
OUTLOOK 25 August, 2016
Advertisement