Advertisement
24 October 2018

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को ले जा रही बोट समुद्र में पलटी, सभी को बचाया गया

ANI

मुंबई में समुद्र में एक यात्री नाव पलट गई। यह नाव महाराष्‍ट्र सरकार की थी और इसमें सवार लोग शिवाजी प्रतिमा पर काम से जुड़े सिलसिले में जा रहे थे। सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। घटना नरीमन पॉइंट से 2.6 किलोमीटर पश्चिम में हुई। बताया जा रहा है कि नाव में महाराष्‍ट्र के मुख्‍य सचिव भी सवार थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोस्‍ट गार्ड ने अपने दो हेलिकॉप्‍टर रवाना कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार शाम 4.15 बजे के करीब शिवाजी स्‍मारक के करीब नरीमन पॉइंट से 2.6 किमी दूर एक नाव के पलटने की सूचना मिली। राज्‍य सरकार ने फौरन कोस्‍टगार्ड से मदद मांगी। नाव महाराष्‍ट्र सरकार की थी और इसमें कई वरिष्‍ठ अधिकारी सवार थे।


Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shivaji Smarak, 2.6 km, Mumbai, Nariman point, all rescued, maharashtra government
OUTLOOK 24 October, 2018
Advertisement