BJP दफ्तर के सामने जिला सचिव की कार पर फेंका गया पेट्रोल बम
तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी दफ्तर के बाहर बुधवार सुबह कोयंबटूर के भाजपा जिला सचिव की कार पर पेट्रोल बम फेंका गया है। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बता दें कि इससे पहले भी भाजपा के दफ्तर पर पेट्रोल बम फेंका गया था।
पिछली बार फेंके गए बम का भी वीडियो सामने आया था जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे थे। वीडियो में दोनों युवक भाजपा दफ्तर के बाहर खड़े थ्री व्हीलर के पीछे से आए थे। पहले युवक के पेट्रोल बम फेंकते ही भाजपा दफ्तर से एक शख्स निकला, तभी दूसरे युवक ने भी पेट्रोल बम दफ्तर पर फेंका और वहां से भाग गया।
#WATCH A petrol bomb was thrown on the car of BJP district secretary in Coimbatore in the early morning hours. (CCTV footage) pic.twitter.com/eHuta711Yp
— ANI (@ANI) March 21, 2018
वहीं आज हुए धमाके का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है न ही किसी नेता का कोई बयान आया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि फिलहाल किसी को गिफ्तार नहीं किया गया है।
#LatestVisuals: A petrol bomb was thrown on the car of BJP district secretary in Coimbatore, in the early morning hours; Police at the spot, investigation on #TamilNadu pic.twitter.com/pHXXYI1b8v
— ANI (@ANI) March 21, 2018